आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी का सातवां दीक्षांत समारोह आगामी 21 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।
यह समारोह संस्थान के प्रमुख वार्षिक कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें इस वर्ष 300 एमबीए एवं बीबीए के छात्र/छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे पर होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. रविन्द्र कुमार – कुलपति गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, मेजर जनरल सुमित मेहता – सीओएस हेडक्वार्टर दिल्ली एरिया , एवं यतिन आर्य- डीजीएम, ग्रुप गवर्नमेंट अफेयर्स, टाटा सर्विसेज उपस्थित रहेंगे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थान के चैयरमैन एवं मुख्य अतिथि छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट छात्रों को विशेष पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह दीक्षांत समारोह छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक गर्व का क्षण होगा।