“पहले आओ पहले पाओ” की तर्ज पर यमुना प्राधिकरण ने निकाली 1239 फ्लैट की योजना
ग्रेटर नोएड। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आशियाना का सपना पूरा करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर वृहस्पतिवार से 1239 फ्लैट की योजना निकाल रही है। फ्लैट की बुकिंग करने के लिए प्राधिकरण कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। प्राधिकरण की वेबसाइट और ब्रोशर को स्कैन कर फ्लैट के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। फ्लैट पूरी तरह बनकर तैयार है। आवंटन के बाद प्राधिकरण आवंटियों को फ्लैट पर कब्जा देने को तैयार है।
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने सेक्टर-22 डी में पहले से एक बीएचके और दो बीएचके के फ्लैट मूड टू रेडी है। प्राधिकरण 29 सितंबर से फ्लैट की योजना को लांच कर रहा है। योजना लांच होने के बाद पहले दिन से फ्लैट की कुल कीमत का दस फीसदी पंजीकरण शुल्क जमा कर बुकिंग करा सकते हैं। जो सबसे पहले फ्लैट की बुकिंग कराएगा उसका फ्लैट बुक हो जाएगा। बुक कराने के बाद ऑनलाइन आवंटन पत्र भी जारी हो जाएगा। आवंटन पत्र जारी होने पर एक माह के अंदर तय फीसदी राशि जमा करना होगा। इसके बाद फ्लैट का बाकी पैसा पांच साल किश्तों में जमा कर सकेंगे। योजना में अफेंडेबल एक बीएचके 276 फ्लैट है, जिसका सुपर एरिया 27.76 वर्गमीटर है। भूमिगत से लेकर चार मंजिला फ्लैट है। ग्राउंड फ्लोर की कीमत 23.37 लाख रूपए है, प्रथम, दूसरे और तीसरे मंजिल की कीमत 20.72 लाख रूपए है। एक बीचएचके के 36.97 वर्गमीटर के कुल 713 फ्लैट है। इसकी कीमत 33.05 लाख रूपए है। टू बीएचके के 99.86 वर्गमीटर के 250 फ्लैट है। ग्राउंड के साथ 16 मंजिला फ्लैट है। जिसकी कीमत 45.09 लाख रूपए निर्धारित है। जो लोग सबसे पहले फ्लैट की ऑनलाइन बुकिंग कराएंगे उन्हे सबसे पहले फ्लैट उनके नाम रिजर्व हो जाएगा। प्राधिकरण की वेबसाइट पर योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। किस मंजिल पर फ्लैट लेना चाहते है, ब्रोशर पर जाकर उस फ्लैट की बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग कराते ही फ्लैट अपने के नाम बुक हो जाएगा। कोई दूसरा उसे बुक नहीं करा सकता है। योजना 31 मार्च 2024 को बंद होगी।
फ्लैट पूरी तरह बनकर तैयार है। पहले बुकिंग करने वाले को फ्लैट दिया जाएगा। योजना पूरी तरह ऑनलाइन है। घर बैठ कर कोई भी पहले आओ पहले पाओ के तहत ऑनलाइन फ्लैट की बुकिंग करा सकते है। बुकिंग के दौरान फ्लैट की कीमत का दस फीसदी पैसा जमा करना होगा। इसके बाद बीस फीसदी पैसा जमा करना है। बाकी पैसा पांच साल किश्तों में भुगतान कर सकते है। : डॉ.अरूणवीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण