जेवर क्षेत्र के गांवों में जलभराव से हाहाकार, हरेंद्र भाटी ने सुनाई पीड़ितों की समस्याएं
लग्रेटर नोएडा, 19 सितंबर 2024: जेवर क्षेत्र के रनेहैरा और मुरादगढ़ी गांवों में गंदे नाले और नहर का पानी भरने से हालात गंभीर हो गए हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए एक्टिव सिटीज़न टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी गांव पहुंचे। भाटी ने बताया कि गांव में 3-4 फीट तक पानी भर गया है, जिससे जीवन मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि न तो जनप्रतिनिधि, न यमुना विकास प्राधिकरण और न ही प्रशासन ने उनकी कोई मदद की है।
बुजुर्गों ने बताया कि उनके मवेशी भूख से तड़प रहे हैं, परिवारों को गांव से बाहर भेजना पड़ा है और वे खुद गंदे पानी में फंसे हुए हैं। गांव में जंगली जीव जैसे सांप और बिच्छू खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। कई पक्के मकानों में दरारें आ गई हैं, कुछ की दीवारें गिर गई हैं, और कुछ मकान नीचे धंस गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जलभराव जारी रहा तो और मकान गिरने का खतरा है।
मौके पर पहुंचकर हरेंद्र भाटी ने बताया कि शासन-प्रशासन और यमुना विकास प्राधिकरण ने अब तक कोई मदद नहीं की है। ग्रामीणों का अनाज पानी में भीगकर खराब हो गया है, जिससे वे भूख और प्यास से जूझ रहे हैं। भाटी ने कहा कि इस समस्या से जल्द ही मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।