ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहा है निर्माण, मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा । थाना दादरी में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम आमका के खसरा नंबर 48,56, 56 एम ,57, 59, 60,62, 64, 65, 66,67 एम तथा 68 पर अनाधिकृत रूप से निर्माण किया जा रहा है। उनके अनुसार यह क्षेत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र है। यहां पर बिना प्राधिकरण की अनुमति और नक्शा पास कराए कोई निर्माण वैध नहीं है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इस निर्माण को रोकने के लिए कई बार नोटिस दिया गया। लेकिन अवैध रूप से निर्माण कर रहे सिद्धार्थ त्यागी और विशेष नागर अवैध निर्माण को नहीं हटा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 329(3), 223 तथा 326 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।