विभिन्न जगहों से चार बदमाश गिरफ्तार
नोएडा । थाना फेस-2 पुलिस में विभिन्न जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने साहिल पुत्र श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 पव्वा शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक अमित कुमार पटेल ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर देवेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से 105 पव्वा अवैध शराब बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक अमित ने एक सूचना के आधार पर बीती रात को जय किशन पुत्र विष्णु को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह चोरी करने की नीयत से औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक कपिल पांडे ने एक सूचना के आधार पर आकाश पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि बदमाश ने बरामद मोटरसाइकिल को दिल्ली के मयूर विहार से चोरी किया था।