9 वीं कक्षा का छात्र चल रहा था वाहन चोरी का गैंग, दो गिरफ्तार
नोएडा । थाना फेस -1 पुलिस ने बीती रात को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक नाबालिक है। वह कक्षा 9 वीं में पढता है। इनके गैंग के कुछ लोग फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्र ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना फेस -वन पुलिस ने टकसाल के पास से निखिल शर्मा और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशान दही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी किए गए पांच दो पहिया वाहन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि इनके गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।