यमुना प्राधिकरण को कॉर्पोरेट ऑफिस भूखंड से मिले 265.14 करोड़ रुपए
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने पिछले माह सेक्टर-22 ई में कॉपरिट आफिस के लिए भूखंडों की योजना निकाली थी। मंगलवार को ऑनलाइन भूखंड़ों का ई-ऑक्शन कराया गया। प्राधिकरण को भूखंड़ों की रिजर्व प्राइस 152.64 करोड़ रूपए के सापेक्ष 265.14 करोड़ रूपए मिला। कॉपोरेट ऑफिस से प्राधिकरण में 500 करोड रूपए का निवेश होगा और 5000 लोगों को रोजगार मिला। प्राधिकरण को तीन भूखंड का रिर्जव प्राइस से 12 गुना ज्यादा बोली लगी। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने फार्मूला रेसिंग ट्रैक के पास सेक्टर-22 ई में पहली बार 11 जुलाई को कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए 1000 वर्गमी के लिए 45 भूखंड़ों की योजना निकाली थी। 45 भूखंडों के लिए 122 लोगों ने आवेदन कर रखा था। प्राधिकरण ने एक भूखंड का रिर्जव प्राइस 2.50 करोड़ रूपए निर्धारित कर रखा था। मंगलवार को ई ऑक्शन से भूखंड़ों का आवंटन किया गया। चेलेंजर कंप्यूटर लिमिटेड ने भूखंड संख्या 64 के लिए सबसे ज्यादा 28.28 करोड़ रूपए बोली लगाई। सभी 45 भूखंड़ों का रिर्जव प्राइम 112.50 करोड़ रूपए थी। प्राधिकरण को इन भूखंड़ों के आवंटन से 266.15 करोड़ रूपए मिला। यानि प्राधिकरण को रिर्जव प्राइस से 134 फीसदी ज्यादा की आमदनी हुई। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॅक्टर अरूणवीर सिंह ने बताया कि कारपोरेट ऑफिस के 45 भूखंड का आवंटन होने से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 500 करोड़ रूपए का निवेश होगा और 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।