मेडिकल स्टोर से दवाइयां चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, लाखों की दवाइयां बरामद
गौतम बुद्ध नगर। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मेडिकल स्टोर से दवाइयां चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दवाइयों के साथ नकदी और हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से करीब 2 लाख रुपये की दवाइयां, 7,000 रुपये नकद, तमंचा, जिन्दा कारतूस, अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त महिंद्रा बुलेरो गाड़ी बरामद की गई है।
एडिशनल डीसीपी ह्रदयेश कठेरिया ने बताया, 9-10 सितंबर की रात कंचन विहार पुस्ता रोड, कुलेसरा स्थित एक मेडिकल स्टोर से करीब 3-4 लाख रुपये की दवाइयां और अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। स्टोर मालिक ने मामले की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कराई थी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 17 सितंबर को कुलेसरा पुस्ता रोड से इलाबास नए गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर छापेमारी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के नाम सलमान और नफीस बताए जा रहे हैं। तीसरा आरोपी शकील फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।
बरामद सामान:
7,000 रुपये नकद
2 लाख रुपये की दवाइयां
1 तमंचा और एक जिन्दा कारतूस
1 अवैध चाकू
चोरी में इस्तेमाल की गई महिंद्रा बुलेरो मैक्स गाड़ी
आरोपियों के नाम:
सलमान पुत्र मौहम्मद मीर, निवासी इटावा
नफीस पुत्र शाहिद, निवासी सम्भल
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।