ग्रेटर नोएडा में “रक्तदान का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, 17 सितंबर 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर “रक्तदान का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर में रक्तदान का आह्वान किया गया। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा स्थित जीआईएमएस (गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी) ने लोहम प्राइवेट लिमिटेड, कासना, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य मरीजों के लिए बढ़ती रक्त की आवश्यकताओं को पूरा करना और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था। शिविर में लोहम प्राइवेट लिमिटेड के कई उत्साही कर्मचारियों ने भाग लिया और इस नेक कार्य में योगदान दिया।
शिविर का संचालन जीआईएमएस के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ. शालिनी बहादुर और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शताक्षी जिंदल के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान डॉ. अंशुल त्यागी, वरिष्ठ तकनीशियन कल्याण भाटी और नर्सिंग अधिकारी उमा की टीम ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस सफल आयोजन के लिए शिविर आयोजक, लोहम प्राइवेट लिमिटेड की वाइस प्रेसीडेंट एचआर शालिनी राठ, डिप्टी मैनेजर अंशुमान दुबे, डिप्टी मैनेजर एचआर राहुल जुरेल और असिस्टेंट मैनेजर तुष्टि सिंगला को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर आयोजकों और प्रतिभागियों के समर्पण की सराहना की गई। रक्तदान के इस महोत्सव में 25 यूनिट रक्त एकत्रित कर समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।