गौतम बुद्ध नगर में “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान का शुभारंभ, 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान
गौतम बुद्ध नगर, 17 सितंबर 2024: भारत और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत आज जनपद में प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” की थीम पर आधारित “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान का शुभारंभ किया। अभियान की शुरुआत भंगेल सेक्टर-110 नोएडा के बारात घर से हुई, जहां दोनों ने श्रमदान भी किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी ने आम जनता को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उनसे स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य हर व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता देना है, क्योंकि स्वच्छ वातावरण स्वस्थ जीवन का आधार है। इसलिए सभी को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता में सुधार लाना है। इसके अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम, श्रमदान, ब्लैक स्पॉट्स की पहचान और उनकी सफाई, और सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। सफाई मित्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित रही।