ग्रेटर नोएडा की चुनौतियों पर ध्यान आकर्षित, एक्टिव सिटीजन टीम ने अथॉरिटी से ठोस कदम उठाने की अपील की, सीईओ को लिखा पत्र
ग्रेटर नोएडा की लगातार बिगड़ती परिस्थितियों को लेकर एक्टिव सिटीजन टीम ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को एक विस्तृत पत्र लिखा गया है, जिसमें शहर की आधारभूत समस्याओं के समाधान हेतु ठोस और निर्णायक कार्रवाई की मांग की गई है।
पत्र में प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर त्वरित ध्यान देने की आवश्यकता बताई गई है:
1. जगत फार्म-नॉलेज पार्क के बीच फुटओवर ब्रिज का निर्माण: याचिका में जगत फार्म और नॉलेज पार्क के बीच पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्काल फुटओवर ब्रिज बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। वहीं, अल्फा-1 और नॉलेज पार्क-1 के बीच बन रहे फुटओवर ब्रिज को अव्यावहारिक और गैर-ज़रूरी बताते हुए इसके निर्माण की तकनीकी समीक्षा की मांग की गई है।
2. प्राधिकरण नागरिक समिति का गठन: ग्रेटर नोएडा के संतुलित और समग्र विकास के लिए नागरिक सहभागिता आवश्यक है। इसलिए, आरडब्लूए और महिला, व्यापारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए “प्राधिकरण नागरिक समिति” बनाने का सुझाव दिया गया है, ताकि शहर की आधारभूत आवश्यकताओं और योजनाओं पर निर्णय लेने में नागरिकों की आवाज भी सुनी जा सके।
3. एकल खिड़की समाधान प्रणाली: नागरिकों की समस्याओं का समाधान त्वरित और प्रभावी ढंग से करने के लिए ओएसडी स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की मांग की गई है, जो शहर की हर समस्या के लिए प्रथम संपर्क बिंदु हों। इस प्रणाली के अंतर्गत हर माह दो दिन नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है, ताकि विभागीय प्रक्रियाओं की जटिलताओं से बचते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।
4. सफाई व्यवस्था का केंद्रीकरण: शहर की सफाई व्यवस्था में समन्वय की कमी के कारण असंतोष बढ़ रहा है। याचिका में कूड़ा उठाने, पत्ते साफ करने, झाडू लगाने और मलबा हटाने के कार्यों को एक ही एजेंसी को सौंपने की मांग की गई है, ताकि जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आग्रह किया गया है।
एक्टिव सिटीजन टीम ने अथॉरिटी से मांग की है कि इन मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाया जाए और ठोस कार्ययोजना के साथ शीघ्र अमल में लाया जाए। सीईओ को लिखे पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शहरवासी हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हैं, ताकि ग्रेटर नोएडा को एक स्वच्छ, सुरक्षित और विश्व स्तरीय शहर के रूप में विकसित किया जा सके।