आईआईएमटी के छात्र का थाईलैंड में खेलने के लिए चयन थाईलैंड में खेलेगा आईआईएमटी का छात्र
आईआईएमटी के छात्र का थाईलैंड में खेलने के लिए चयन आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के छात्र तरंग शर्मा का चयन 4thएशिया बॉल्स फॉर द डिसेबल्ड चैंपियनशिप 2024 के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड के पट्टाया प्रोविंस में किया जाएगा। यह चैंपियनशिप 14 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच खेलीजाएगी। वहीं तरंग की इस उपलब्धि पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंकअग्रवाल ने कहा है कि तरंग शर्मा का थाईलैंड के लिए चयन होना आईआईएमटी समूह के लिए गर्व की बात है। हम सब की तरफ से तरंग को शुभकामनाएं कि वह वहां पर जीत हासिल करेंऔर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं आईआईएमटी से बीसीए थर्ड ईयर की पढ़ाईकरने वाले छात्र तरंग शर्मा ने बताया कि वह कोको क्लब प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थाईलैंड जाएगा।वह इस खेल में स्टेट लेवल तक खेल चुके हैं। पट्टाया जाने के लिए वह काफीमेहनत कर रहा है।