प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने स्वच्छता अभियान चलाया
आज, 17 सितंबर 2024 को भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए जनपद गौतमबुधनगर के सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया। तुग़लपुर गाँव के झंडेवालन मंदिर में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ. महेश शर्मा मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण और ‘एक पौधा माँ के नाम’ जैसे कार्यक्रम भी शामिल थे। डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कला, ड्रॉइंग, भाषण, निबंध प्रतियोगिता, और रक्तदान जैसे कार्यक्रमों के साथ पूरे भारत में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने भी इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गौतमबुधनगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई के कार्य किए। सभी कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
सेवा पखवाड़ा अभियान संयोजक दीपक भारद्वाज, सह संयोजक रवि जिन्दल, योगेश चौधरी, सत्येंद्र नागर, सेवानन्द शर्मा, पवन नागर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, महेश शर्मा, राहुल पंडित, गीता सागर, मोनू गुर्जर, गुरुदेव भाटी, अमित पंडित, अर्पित तिवारी, और मनीष भाटी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया।