सड़क हादसे में उप निरीक्षक की मौत
नोएडा । जनपद अलीगढ़ के खैर थाना में में तैनात एक उपनिरीक्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। थाना सेक्टर 126 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी ने बताया कि सेंसर पाल सिंह (52 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्रकाश सिंह जनपद अलीगढ़ के खैर थाने में एक चौकी पर चौकी पर भारी के रूप में तैनात थे। 10 सितंबर को वह खाना खाने के बाद चौक के बाहर टहल रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान बीती रात को उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 126 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद अलीगढ़ पुलिस द्वारा की जाएगी।