अवैध हथियार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, इकोटेक प्रथम पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गौतमबुद्धनगर। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर मिली। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुन्दर नागर पुत्र फिरेराम, निवासी ग्राम लुक्सर, थाना इकोटेक प्रथम के रूप में हुई है।
पुलिस ने सोमवार, 16 सितंबर 2024 को डिक्सन कंपनी के सामने स्थित पीपली मंदिर के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अवैध .32 बोर पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
इस मामले में थाना इकोटेक प्रथम में अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-87/2024 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।