जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लिया जायजा, लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार
जेवर, 14 सितंबर 2024: जेवर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इस स्थिति का जायजा लेने के लिए आज ग्राम म्याना, नगला शाहपुर, मुढरह, कानपुर और वीरमपुर आदि क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल निकासी के काम में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।
धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “इस संकट की घड़ी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं और प्रदेश सरकार को भी अवगत करा दिया गया है। जल्द से जल्द जलभराव से निजात दिलाने के लिए सभी विभागों को मुस्तैदी से काम करना होगा।”
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए, उन्होंने कहा कि जल निकासी की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। इस दौरान विधायक ने जलभराव से प्रभावित इलाकों में रहने वाले नागरिकों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
विधायक ने कहा, “हर नागरिक की सुरक्षा और सहयोग हमारी प्राथमिकता है। जो अधिकारी अपनी जिम्मेदारी में कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।