सड़क के बीचो-बीच चलने से रोका तो सिक्योरिटी गार्ड ने स्कूटी सवार युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
नोएडा । सड़क के बीचो-बीच चल रहे एक सिक्योरिटी गार्ड को ठीक से चलने के लिए कहना एक स्कूटी सवार को भारी पड़ा। सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी राइफल्स से उसे गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आरोपी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना फेस -1 के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि राजेश पुत्र बद्री प्रसाद लोधी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह न्यू अशोक नगर के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 10 सितंबर की रात को उनका बेटा आसू पुत्र राजेश उम्र 27 वर्ष अपनी स्कूटी पर सवार होकर संदीप पेपर मिल के पास से गुजर रहा था, तभी सड़क के बीचो-बीच एक सिक्योरिटी गार्ड राइफल लिए आ रहा था। उनके बेटे ने स्कूटी रोककर सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि वह सड़क के बीचों बीच ना चले, दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस बात से सिक्योरिटी गार्ड आक्रोशित हो गया, तथा उसने अपनी राइफल से उसके बेटे के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली उसके बेटे को लगी है। उसे गंभीर हालत में आसपास के लोगों ने उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गया है। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के वर्दी पर रविंद्र नाम लिखा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाश की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है।