मोटा मुनाफा का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने सवा करोड़ रूपया ठगा
नोएडा । थाना साइबर क्राइम में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि साइबर अपराधियों ने एक कंपनी के साथ उसे जोड़कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया तथा उनसे एक करोड़ 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि बीती रात को पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 1 जनवरी वर्ष 2024 को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि वह एक कंपनी से बोल रहे हैं। उन्हें लोभ दिया गया कि अगर वह उनकी कंपनी के साथ जुड़कर उनकी कंपनी का सदस्य बनते हैं, और उनकी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो उन्हें मोटा मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित उनकी बातों में फंस गया, तथा 22 जनवरी को उन्होंने कंपनी की सदस्यता शुल्क के रूप में 1,49,670 रुपया जमा कर दिया। उसके बाद कंपनी के लोग उन्हें ऑनलाइन मोटा मुनाफा दिखाते रहे, तथा धीरे-धीरे करके 1 अप्रैल 2024 तक उनसे एक करोड़ 25 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। कंपनी द्वारा किया गया वादा जब पूरा नहीं हुआ तो पीड़ित को अपनी ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसने ठगी का एहसास होने के बाद इसकी शिकायत बीती रात को थाना साइबर क्राइम पुलिस से की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन खातों की भी जांच की जा रही है जिनमें रकम ट्रांसफर की गई है।