किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की नोएडा सीईओ से मुलाकात
नोएडा। लगातार किसानों की मांग को लेकर प्राधिकरण से लडाई लड़ने वाली किसान संधर्ष समिति अब कानूनी रूप से किसानों की लडाई लड रही है। इसी क्रम में सोमवार को किसान संर्धष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सीईओ आलोक टंडन से मिला।
किसान संधर्ष समिति के प्रवक्ता महेश अवाना ने बताया कि सड़क पर लडाई बहुत लड़ चुके अब तथ्यों के आधार पर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इसी को लेकर आज सीईओ आलोक टंडन से किसानों की आबादी जहां है जैसी है के आधार पर छोड़ने, 10 प्रतिशत आवादी के भूखण्ड देने, 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा देने, अवासीय योजना लाने, अपीलीय मुकदमों को आपसी सहमति पर निपटाने जैसी तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
चर्चा में सीईओ आलोक टंडन ने कई बिन्दुओं पर सहमति जताते हुये कहा है कि वास्तविक किसान की आबादी नहीं तोडी जायेगी। इसी के साथ अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करने के लिये आगामी 15 जनवरी का समय दिया है। महेश अवाना ने स्पष्ट कहा कि मांग पूरी न होने तक किसानों के हक में सघर्ष का सिल- सिला जारी है अब तथ्यों के आधार पर वार्ता की जायेगी और कोर्ट को भी अवगत कराया जायेगा। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में महेश अवाना, मनोज चौहान, लीले प्रधान, रामपत यादव, डी पी चौहान आदि मौजूद थे।