राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में MBBS बैच 2021 के छात्रों को टेबलेट वितरण, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की सराहना
ग्रेटर नोएडा: आज राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में एमबीबीएस बैच 2021 के छात्रों को टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा थे, जिन्होंने छात्रों को अच्छे चिकित्सक बनने और अपने संस्थान और गुरुओं का नाम रोशन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में निदेशक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने छात्रों को डाक्टरी पेशे की महत्वता बताते हुए लोगों की सेवा करने के उद्देश्य पर जोर दिया। संकायाध्यक्ष डॉ. सतेन्द्र कुमार ने मरीजों से पेश आने के तरीके के बारे में बताया, जबकि डॉ. रंजना वर्मा ने आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। संकायाध्यक्ष डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने अच्छे डॉक्टर के गुणों के बारे में छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ. अंजू रानी, सह आचार्य, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. बृज मोहन, डॉ. अनुराग भार्गव और ललित कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।