नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ठक-ठक गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, चोरी के सामान सहित अवैध हथियार बरामद
नोएडा, 12 सितंबर 2024: थाना सेक्टर-24 पुलिस ने नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान चोरी करने वाले ठक-ठक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुब्रत कुमार, निवासी मदनगीर, नई दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्कूटी, एक अवैध तमंचा, चार मोबाइल फोन, कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, और कुल 10,700 रुपये नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी के समय सुब्रत ने पुलिस पर फायरिंग करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया।
अपराध का तरीका
सुब्रत कुमार ने पूछताछ में बताया कि उनका गिरोह एनसीआर क्षेत्र में कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान चोरी करता था। गिरोह का लीडर उन्हें मार्केट, मॉल और सोसाइटी के बाहर खड़ी कारों की पहचान कराता था, जहां वे शीशा तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी किए गए सामान को सस्ते दामों पर बेचकर गिरोह के सदस्य आपस में धन बांट लेते थे।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
सुब्रत कुमार इससे पहले भी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से छह बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।
बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक स्कूटी, अवैध तमंचा, चार मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, सात आईडी कार्ड, पांच चेक बुक, दो पासबुक, एक बैग, किताब, दो डायरियां, 10,700 रुपये नकद, और शीशा तोड़ने का उपकरण बरामद किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस सफलता में थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम में उपनिरीक्षक रवित कुमार, अभय प्रताप सिंह, नवशीष कुमार, यूटी रूस्तम, यूटी प्रवीण कुमार, अंशुल कुमार, और कांस्टेबल सुनील कुमार, सचिन कुमार, नीरज कुमार, दिग्विजय सिंह, पिंकू पंवार, और सचिन कुमार शामिल थे।
नोएडा पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए नोएडा और एनसीआर में चल रहे ठक-ठक गिरोह पर एक बड़ी चोट की है। पुलिस की ओर से गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।