एवीजे हाइट्स ज़ीटा सेक्टर में धूमधाम से संपन्न हुआ गणेशोत्सव, ईको-फ्रेंडली गणपति विसर्जन बना खास आकर्षण
ग्रेटर नोएडा: एवीजे हाइट्स, सेक्टर ज़ीटा वन, फ्लैट नंबर G-1003, ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में गणेशोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक भुजंग घनश्याम वाडेकर ने अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह का समापन गणपति बप्पा मोरया… के जयकारों और ढोल-ताशे बजाने के साथ हुआ, जब गणपति की मिट्टी की मूर्ति का विसर्जन धूमधाम से ईकोफ्रेंडली तरीके से किया गया। इस मौके पर एवीजे हाइट्स के समस्त परिवार ने पूजा अर्चना की और पूरी सोसाइटी गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंज उठी।
इस अवसर पर भुजंग वाडेकर, जया वाडेकर, विवेक वाडेकर, गजानन माली, लोकेश जैन, रींकेश गोयल, अमोल धोतरपल्ली, अनुप अवस्थी, सागर शर्मा, वैभव गुप्ता, चंद्रजी, गीतांजली, दीप्ति शर्मा, बबली गोयल, उमा गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।