ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एम्पलाइज एसोसिएशन चुनाव: सोनू भड़ाना बने अध्यक्ष, सभी पदाधिकारी निर्विरोध चयनित
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एम्पलाइज एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर सोनू भड़ाना सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध किया गया। अध्यक्ष के अलावा अन्य पदों पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र कसाना, उपाध्यक्ष अंजु, महासचिव भारत, सचिव पहलाद कुमार, सचिव पप्पू रावल, संयुक्त सचिव राजकुमार पटेल, संयुक्त सचिव कर्मवीर सिंह, कोषाध्यक्ष अनीता शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एम्पलाइज एसोसिएशन के इतिहास में यह पहली बार है कि संगठन के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। चयनित पदाधिकारियों को ग्रेनो सीईओ ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। बता दें कि संगठन के चुनाव को बहाल करने के लिए हाई कोर्ट में बहुत लंबी लड़ाई लड़ी गई। इसके बाद हाईकोर्ट ने चुनाव को बहाल करने का आदेश दिया। डिप्टी रजिस्ट्रार फर्मू, सोसाइटीज एवं चिट्स ने चुनाव कराने का आदेश दिया और जिला आबकारी अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नामित किया और एक माह में चुनाव संफन करने का आदेश दिया गया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने 6 सितंबर को चुनाव की घोषणा की, 10 सितंबर को नामांकन, 12 सितंबर को मतदान की तारीख घोषित की गई। लेकिन सोनू भड़ाना पैनल के सामने किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। उसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने 11 सितंबर को सोनू भड़ाना पैनल को निर्विरोध विजय घोषित कर दिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एम्पलाइज एसोसिएशन चुनाव बहाल करने में सोनू भड़ाना की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही। हर स्तर पर चुनाव को बहाल करने के लिए लड़ाई लड़ी, लंबे समय तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में केसे चला, अंत में हाई कोर्ट के द्वारा चुनाव बहाल किए गए और सोनू भड़ाना को उसकी मेहनत का फल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने निर्विरोध निर्वाचित करके दिया। भड़ाना पैनल के सभी सदस्यों ने प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों का निर्विरोध निर्वाचित करने पर आभार व्यक्त किया और कर्मचारियों के हित में कार्य करने और उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।