अत्यधिक वर्षा से जलभराव की स्थिति: जेवर विधायक और अपर जिलाधिकारी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रभावितों को मिली राहत सामग्री
गौतम बुद्ध नगर, 12 सितंबर 2024: जनपद में अत्यधिक वर्षा के चलते जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है। जिला प्रशासन के अधिकारी डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। विशेष रूप से तहसील जेवर के ग्राम रन्हैरा में भारी वर्षा के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है।
इस स्थिति का जायजा लेने के लिए जेवर क्षेत्र के माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जलभराव की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं, ताकि जलभराव की समस्या को शीघ्रता से सुलझाया जा सके। सिंचाई विभाग को विशेष रूप से नालों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल निकासी में बाधा न आए।
जिला प्रशासन ने जलभराव से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की है, जिसमें खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे