जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर का PM – CM घेराव, टकराव, नज़रबंदी
ग्रेटर नोएडा: आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर विरोध प्रदर्शन और घेराव का प्रयास किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कार्यकर्ता सवेरे से ही बिसरख स्थित दीपक भाटी के आवास पर एकत्रित हो गए थे। स्थानीय प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि कांग्रेस कार्यकर्ता जिले की स्थानीय समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने की मांग करेंगे।
बिसरख गांव से जब कार्यकर्ता सभा स्थल की ओर कूच कर रहे थे, तब पुलिस प्रशासन ने उन्हें बलपूर्वक नज़रबंद कर दिया और घर पर ही रोक दिया। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करार देते हुए कहा कि यह सरकार की वादाखिलाफी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानीय किसानों के शोषण के खिलाफ कांग्रेस आवाज़ उठाती रहेगी। जिले के तीनों प्राधिकरणों में भ्रष्टाचार व्याप्त है, और किसानों को आज भी लीज़ बैक और विकसित प्लॉट नहीं मिले हैं। इसके अलावा, बिजली कनेक्शन की समस्या से डूब क्षेत्र के लाखों लोग अंधेरे में जी रहे हैं, जबकि जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए कोई रोजगार नीति नहीं है।
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की वार्ता जिला अधिकारी और प्राधिकरणों के उच्चाधिकारियों से कराई जाएगी।
इस कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के जिला चेयरमैन गौतम अवाना, जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा, सतीश शर्मा, रिज़वान चौधरी, धर्मसिंह बाल्मीकि, देवेश चौधरी, कल्पना सिंह, अरुण भाटी, गौतम सिंह, नितीश चौधरी, किशन शर्मा, चरण सिंह भाटी, सूबेदार सतपाल फौजी, अवनीत बैसोया, सुबोध भट्ट, रमेश बाल्मीकि, अरविंद रेक्सवाल, मोहित भाटी, के के भाटी, अमित भाटी, सचिन भाटी, रूपेश भाटी, कमल भाटी, उपेंद्र भाटी, मुनेंद्र सिंह समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।