दुकान का ताला तोड़कर 1.30 लाख चुराये
नोएडा । थाना फेस-2 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे एक लाख 30 हजार रुपए नकद चोरी कर लिये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-दो पुलिस ने बताया कि रवि गौतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक स्टूडियो चलाता है। पीड़ित के अनुसार वह दोपहर के समय अपने घर पर खाना खाने गया था, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गले में रखे 1,30,000 नकद चोरी कर लिये। थाना प्रभारी ने बताया कि चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाई गई है। थाना प्रभारी ने दावा किया कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल