पीएम मोदी: सेमीकॉन इंडिया का आयोजन सही समय पर, भारत बनेगा सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का भरोसेमंद भागीदार
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सेमीकॉन इंडिया एक्सपो-2024 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “यह भारत में रहने का सबसे सही समय है… आज भारत दुनिया को भरोसा देता है… जब (इलेक्ट्रॉनिक) चिप्स डाउन हो तो आप… भारत पर भरोसा कर सकते हैं।” कार्यक्रम में 250 से ज़्यादा एग्ज़ीबिटर और 150 स्पीकर शामिल हो रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 का भव्य उद्घाटन हो चुका है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए जमीन का प्रबंध भी हो चुका है। तीन कंपनियों ने यहां अपनी इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। पीएम मोदी ने यूपी को सेमीकंडक्टर निर्माण का हब बनाने के इस प्रयास की सराहना की और केंद्र सरकार की सेमीकंडक्टर नीति पर प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह समय सिलिकॉन डिप्लोमेसी का है, और भारत कई देशों के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में काम कर रहा है। उन्होंने डिजिटल इंडिया मिशन की प्रगति का जिक्र करते हुए सेमीकंडक्टर मिशन पर उठ रहे सवालों का उत्तर भी दिया। इस आयोजन में 26 देशों से 836 एक्जीबिटर और 50,000 से अधिक विजिटर्स ने भाग लिया।
सेमीकंडक्टर उत्पादन को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने ‘मेड इन इंडिया’ चिप्स की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि भारत वैश्विक स्तर पर 5G फोन के सबसे बड़े बाजार के रूप में उभरा है, और अब सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी देश का योगदान बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का लक्ष्य दुनिया के हर डिवाइस में इंडियन मेड चिप्स को स्थान देना है।
पीएम मोदी ने भारत के सेमीकंडक्टर ढांचे को तीन-आयामी बताते हुए कहा कि सुधारवादी सरकार, बढ़ता मैन्युफैक्चरिंग बेस, और उभरता बाजार तीन प्रमुख स्तंभ हैं। भारत इस क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना निर्मित कर चुका है।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय युवाओं की सोच और नीतियों की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 50% सरकारी सहायता दी जा रही है। अब तक 1.5 ट्रिलियन से अधिक निवेश हो चुका है और कई परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस आयोजन की सराहना की और यूपी में सेमीकंडक्टर उद्योग की प्रगति का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां पहले से ही नोएडा में मौजूद हैं और राज्य में छह प्रमुख कंपनियां काम कर रही हैं, जो स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने में सहायक हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी की सेमीकंडक्टर नीति की तारीफ की और बताया कि अगले 10 साल में 85,000 इंजीनियर और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। 130 विश्वविद्यालयों को इस मिशन में शामिल किया गया है ताकि उद्योग की जरूरतों के अनुसार सिलेबस तैयार किया जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्सपोमार्ट में लगी प्रदर्शनी का भी दौरा किया, जहां 26 देशों के प्रतिनिधियों ने उन्हें सेमीकंडक्टर उत्पादों की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।