मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट साइट का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने NIAL के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण की गति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की, साथ ही एयरपोर्ट परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले सेमीकॉन इंडिया 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। पीएम मोदी इस बड़े आयोजन का उद्घाटन करने आ रहे हैं। सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री एक दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं।