दसवें फ्लोर की बालकनी से गिरा छात्र, मौत
ग्रेटर नोएडा । थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला 15 वर्षीय छात्र दसवें फ्लोर पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। थाना बिसराख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाला 15 वर्षीय छात्र अपने फ्लैट के दसवीं मंजिल की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए।
इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हादसा और आत्महत्या दोनों एंगल को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक किशोर एक स्कूल में पढ़ रहा था। वह दसवीं कक्षा का छात्र था।