श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई के मंचन के लिए भूमि पूजन सम्पन्न, राजस्थान के कलाकार करेंगे भव्य प्रस्तुति
ग्रेटर नोएडा, 8 सितंबर 2024: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा सेक्टर पाई स्थित रामलीला मैदान में आज रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ, जिसका नेतृत्व मुख्य संरक्षक गोस्वामी सुशील महाराज ने किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी रहे। कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि रामलीला का मंचन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें 12 अक्टूबर को दशहरा का आयोजन होगा। इस वर्ष की रामलीला विशेष रूप से राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा मंचित की जाएगी, जो भव्यता और नाटकीयता से भरी होगी।
इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र भाटी, बिजेंद्र भाटी, संस्थापक राजकुमार नागर एडवोकेट, शेर सिंह भाटी, पंडित प्रदीप शर्मा, नरेश गुप्ता, सुशील नागर, सतीश भाटी, यशपाल भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर और मीडिया प्रभारी धीरेन्द्र भाटी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने बताया कि इस बार रामलीला के दौरान कई आकर्षक प्रसंग भी मंचित किये जाएंगे, जो दर्शकों के लिए एक अद्भुत अनुभव साबित होंगे।