निर्माणाधीन बिल्डिंग से मजदूर गिरा, मौत
ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र में निर्माणाधीन एक बिल्डिंग में काम करते समय एक 22 वर्षीय मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई।
थाना बिसरख पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि वहां पर काम कर रहे गुलजार पुत्र शेर मोहम्मद उम्र 22 वर्ष ऊंचाई से नीचे गिर गए। अत्यंत गंभीर हालत मे उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।