गणेश चतुर्थी पर ग्लोबल में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत

ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी गौतम बुध नगर में गणेश चतुर्थी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया इस पावन अवसर पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों का ” एक नई उड़ान “ओरिएंटेशन प्रोग्राम मैं स्वागत किया गया, कार्यक्रम का आरंभ श्री गणेश वंदना तथा मां सरस्वती वंदना में कॉलेज अध्यक्ष डॉ विनोद सिंह, प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा, उप प्राचार्य डॉ अर्चना सिंह, बीएड विभाग अध्यक्ष डॉ राजेश्वरी सिसोदिया, सचिव प्रबंधन डॉ निखिलेश चंद्र शर्मा, विभागों के कोऑर्डिनेटर दिव्या सिंह, कंचन सिंह, डॉ आर एस यादव, कविता शर्मा, उप को ऑर्डिनेटरस आदि ने दीप प्रज्वलित कर कियाl सर्वप्रथम शिक्षक फिलिप्स जोसेफ ने कॉलेज के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया, तदुपरांत क्रमबद्ध तरीके से सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों एवं कोऑर्डिनेटर ने अपने-अपने विभागों के विषय में विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत कराया जिसमें प्रबंधन विभाग से दिव्या सिंह, कंप्यूटर साइंस विभाग से कंचन सिंह, कला संकाय से डॉ आर एस यादव, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग से डॉक्टर एन सी शर्मा, परीक्षा विभाग से कोऑर्डिनेटर मुकेश यादव, अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा जी, संस्कृति विभाग से श्री मति समृद्धि ने अपने-अपने विभागों के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया, इस अवसर पर बोलते हुए कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर विनोद सिंह जी ने विद्यार्थियों को इस नई उड़ान को शुरू करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि भारत एक समृद्ध एवं शक्तिशाली विकसित भारत के रूप में आज खड़ा है जिसमें विद्यार्थियों के लिए भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी , नए-नए प्रबंधन के क्षेत्र कला एवं संकाय विभाग में खुलते नए आयाम, असीम संभावनाएं लेकर आ रहे हैं, उन्होंने विश्वास भी दिलाया कि विद्यार्थियों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता महाविद्यालय स्तर पर होगी उनको प्रदान किया जाएगा, वहीं प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा जी ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संस्थान की संस्कृति यहां के अनुशासन एवं उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के जीवन का परिचय देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि हम विपरीत परिस्थितियों में भी असाधारण साहस एवं संकल्प के द्वारा सिद्धि को प्राप्त कर सकते हैं, उपप्राचार्य डॉ अर्चना सिंह एवं बीएड विभाग की अध्यक्ष डॉ राजेश्वरी सिसोदिया ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की , सभी विभागों के अध्यक्षों , कोऑर्डिनेटर, उप कोऑर्डिनेटर एवं अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रेषित किया, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष डॉक्टर एन सी शर्मा ने विद्यार्थियों में जोश भरते हुए कहा कि हमारे प्लेसमेंट का गौरवशाली इतिहास रहा है जिसमें विद्यार्थी केवल भारतवर्ष में ही नहीं किंतु अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने विश्वास भी दिलाया कि अगर आपके अंदर स्किल है ,जीवन में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति है, तो आपके लिए पद एवं उच्च वेतन असंभव नहीं रहेगा, कार्यक्रम में अनुशासन समिति से श्री संजय मिश्रा जी ने विद्यार्थियों को अनुशासन पालन करने की शपथ दिलाई, कार्यक्रम के अंत में आयोजन मंडल से अनु सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा संस्थान के सभी कर्मचारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम सफल एवं उत्साह वर्धक रहा।

यह भी देखे:-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शारदा विश्वविद्यालय में योगोत्सव का हुआ आयोजन
चंद्रयान-3 : रहस्यमयी जानकारियां जुटाने में लगा रोवर प्रज्ञान, इसरो ने साझा की जानकारी
यूनिजिफ ने आयोजित की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस, 21वीं सदी के कौशल और शिक्षा पर हुई चर्चा
बुधवार को 31और आवासीय भूखंडों की हुई ई-नीलामी
समाज की मुख्य धारा में आकर प्रदेश की प्रगति में योगदान दे रही ट्रांसजेंडर कम्युनिटी
चीती गाँव के माइनर नाले  मे मिला अज्ञात युवक का शव
नोएडा ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की समस्याओं को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा गंभीर
गलगोटियास विश्वविद्यालय ने ईडीवॉय (EDVOY) शैक्षिक सेवाओं के सहयोग से ग्लोबल एजुकेशन फेयर का आयोजन कि...
हत्या के मामले में बंद कैदी ने जेल परिसर में की आत्महत्या
राहुल गांधी बोले- BJP-संघ वाले हिंदू नहीं, करते हैं धर्म की दलाली
UPITS 2024 में नई संभावनाओं को तलाशने के लिए चर्चा
देश में 184 दिनों में सबसे कम कोरोना के एक्टिव केस, पढ़ें ताजा अपडेट
यूक्रेन में अब भी पढ़ रहे हैं 12 हज़ार भारतीय छात्र - आरटीआई
दादरी-मारीपत रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित फाटक बंद होने के संबंध में सूचना
नोवरा ने विधायक से मिल की सभी 81 गाँवों में जलापूर्ति की मांग
सेक्टर डेल्टा टू में बंद मकानों से निकल रहे सांपों से मचा हड़कंप, निवासियों में दहशत