इको विलेज -2 सोसाइटी का सपाइयों ने किया दौरा
शुद्ध पेयजल व्यवस्था और बीमार लोगों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की मांग
ग्रेटर नोएडा:– ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) की इको विलेज-2, सोसाइटी के अंदर दूषित पानी पीने से डायरिया फैलने से करीब 1500 बच्चों के बीमार होने के मामले में आज शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी जी के नेतृत्व में सपा नेताओं ने सोसाइटी का दौरा किया और शासन-प्रशासन से सोसाइटी बीमारी फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज सोसायटी में लगभग 2500 परिवार तथा 7500 लोग रहते हैं, सोसाइटी के अंदर दूषित पानी की सप्लाई से लगभग 1500 बच्चे और लोग डायरिया की चपेट में आ गये है, शासन प्रशासन की तरफ से सोसाइटी के लोगों के ईलाज तथा शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण स्थानीय लोग निजी अस्पतालों में इलाज कराने तथा बाहर से पानी मांगने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष की कुछ नेता सोसाइटीवासियों के लिए इलाज और व्यवस्था करने के बजाय इस मामले पर लीपापोती करने में लगे हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने शासन प्रशासन से बीमार लोगों के लिए मुफ्त समुचित इलाज की व्यवस्था और सोसाइटी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, अकबर खां, दीपक नागर, मोहित यादव, अमन नागर, गजेंद्र यादव, अतुल यादव आदि मौजूद रहे।