जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ संपन्न

  • तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 169 शिकायतें हुई दर्ज, 15 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया निराकरण
  • अधिकारीगण जनता की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें निस्तारण, लापरवाही नहीं होगी क्षम्य : डीएम

जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 169 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 15 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी द्वारा जन सामान्य की शिकायतों का अनुश्रवण किया गया एवं जन सामान्य के द्वारा कुल 15 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 02 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।

इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं।

सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेय, तहसीलदार सदर अजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सदर रामकृष्ण त्रिपाठी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसी प्रकार दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 114 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 11 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही कराया गया। जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, यहां पर जनता के द्वारा कुल 40 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 02 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर सुनिश्चित कराया गया।

यह भी देखे:-

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
मेडिकल डिवाइस पार्क में 22 कंपनियों को भूखंड किया गया आवंटित
एंटरप्रेन्योर्स उद्यमियों के कारोबार को बीएनआई करेगी प्रोत्साहित
यमुना प्राधिकरण 10 गांवों का करेगा काया कल्प
Ola cab का यार्ड बाढ़ में डूबा, 400-500 कार जलमग्न
गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट होकर Noida International Airport तक चलेगी रैपिड रेल
जाने कहां चल रहीं हैं विदेशी मेहमानों के आगमन की तैयारियां ? प्रवास के दौरान नहीं होगी इन्हें कोई पर...
जे पी इंटरनेशनल स्कूल में प्रशस्ति समारोह का आयोजन
गलगोटियास यूनिवर्सिटी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सहयोग से आयोजित किया अत्याधुनिक अं...
हरिद्वार से गंगा स्नान करके लौट रहे दो लोगों की बाइक डिवाइडर से टकराई, घायल
यूपी: माफिया से छुड़ाए जमीन पर गरीबों को सस्ता मकान दिलाने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश, पत्रकार-...
वरिष्ठ पत्रकार व ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चंदेल को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्...
धूमधाम से मनाया गया कायस्थ दीपावली मिलन समारोह
आपदाओं से निपटने को योगी सरकार ने तीन नई एसडीआरएफ का किया गठन
करंट लगने से युवक की मौत
नोएडा प्राधिकरण नागरिकों को नहीं देना चाहता नौकरी - नोवरा, RTI में मिला जवाब