विस्मरणीय सांस्कृतिक संध्या: डॉ. सोनल मानसिंह की ‘कृष्ण’ प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
नई दिल्ली स्थित सुप्रतिष्ठित ‘इंडिया हैबिटैट सेंटर’ में ‘ह्यूमन टच फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह ने ‘कृष्ण’ नाट्यकथा प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम फाउंडेशन की ‘संस्कृति सन्निवेश’ श्रृंखला के अंतर्गत हुआ, जिसे डॉ. उपासना सिंह ने स्थापित किया है।
डॉ. सोनल मानसिंह की भावपूर्ण और संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को कृष्णमय वातावरण में डूबो दिया। उनके धाराप्रवाह कथन और काव्यात्मक शैली ने सभागार में उपस्थित सभी को रसविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, श्रीमती सविता कोविंद, सुश्री स्वाति कोविंद और श्रीमती नीलम प्रताप रूडी की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके अलावा, ‘इंडिया हैबिटैट सेंटर’ की अध्यक्षा सुश्री भास्वती मुखर्जी, श्री कमल मोदी सहित अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
श्री रामनाथ कोविंद ने ‘ह्यूमन टच फाउंडेशन’ की अध्यक्षा, समाज सेविका डॉ. उपासना सिंह को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने डॉ. सोनल मानसिंह और उनके सहयोगी कलाकारों की भी सुन्दर प्रस्तुति के लिए सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री साधना श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. उपासना सिंह ने सभी कलाकारों, विशिष्ट अतिथियों और उपस्थित दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने ‘इंडिया हैबिटैट सेंटर’ और अपने सभी सहयोगियों के योगदान को भी सराहा। यह सांस्कृतिक संध्या निश्चित रूप से दर्शकों की स्मृतियों में लंबे समय तक अंकित रहेगी। ‘ह्यूमन टच फाउंडेशन’ भविष्य में भी शास्त्रीय संगीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।