गौतमबुद्धनगर में सर्वेक्षण कार्यों की प्रगति पर जिलाधिकारी की सख्त नजर, समीक्षा बैठक सम्पन्न
गौतमबुद्धनगर, 04 सितंबर 2024: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सर्वेक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं सहायक अभिलेख अधिकारी भैरपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और लेखपाल उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान, भैरपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में जनपद गौतमबुद्धनगर के 32 ग्राम सर्वेक्षण और अभिलेख क्रियाओं के अधीन हैं। इनमें से 23 ग्राम हरियाणा से उत्तर प्रदेश राज्य में हस्तांतरित किए गए हैं, और इनकी दीक्षित अवार्ड तैयार खतौनी के संबंध में मा. राजस्व परिषद स्तर पर विचाराधीन है।
इसके अलावा, 6 राजस्व ग्रामों में हुई त्रुटियों के कारण पुनः जांच की जा रही है और संब…