दिल्ली पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय करियर मेले का आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा एवं आईसी-3 के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय करियर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के 34 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए सलाह दी। आईसी-3 एक ऐसी प्रतिष्ठित संस्था है जो ग्यारहवीं-बारहबीं के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करती है। इस अवसर पर उन्होंने बारहवीं के उपरांत स्नातक में रुचि के अनुकूल विषय चुनने और व्यावसायिक कोर्स करने के लिए उपयुक्त विश्वविद्यालयों के नाम भी सुझाए। करियर मेले में ग्यारहवीं और बारहवीं तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और करियर के बारे में अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम में दिल्ली, एनसीआर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या अवस्थी ने सर्वप्रथम विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए सभी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को करियर के प्रति जागरूक बनाते हैं और उन्हें अपने पसंदीदा करियर को चुनने में मददगार होते हैं।