गौतम बुद्ध नगर में 10 सितंबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर होगा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का सत्यापन
गौतम बुद्ध नगर, 03 सितंबर 2024 – जनपद गौतम बुद्ध नगर में 10 सितंबर 2024 तक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा घर-घर जाकर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का सत्यापन किया जाएगा। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 01 जनवरी 2025 को अर्हता तिथि मानकर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत यह सत्यापन कार्य 20 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक चलेगा।
सत्यापन के दौरान बीएलओ द्वारा किए जाने वाले कार्य:
1. बीएलओ अपनी भाग संख्या की निर्वाचक नामावली में दर्ज सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन करेंगे, जिसमें बीएलओ ऐप का उपयोग किया जाएगा।
2. घर-घर सत्यापन के दौरान, मृतक, स्थानांतरित, या निवास परिवर्तित मतदाताओं का चिन्हांकन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित मतदाता से फार्म-7 भरवाकर मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
3. मतदाता सूची में पंजीकृत परिवार के सदस्यों को एक ही अनुभाग और मतदेय स्थल पर रखने की व्यवस्था की जाएगी।
4. यदि मतदाता सूची में नाम, पिता का नाम, पता आदि में कोई त्रुटि है, तो उसे सुधारने की कार्रवाई की जाएगी। मकान संख्या या अनुभाग में गलती होने पर भी सुधार किया जाएगा।
5. सूची में एक से अधिक बार दर्ज मतदाताओं को हटाया जाएगा।
6. छूटे हुए और संभावित मतदाताओं का चिन्हांकन किया जाएगा।
7. यदि किसी मतदाता का फोटो धुंधला या अस्पष्ट है, तो नया रंगीन फोटो प्राप्त कर उसे अपडेट किया जाएगा।
8. 18-19 आयु वर्ग के छूटे हुए युवाओं और अपंजीकृत महिला मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा।
सर्वसाधारण से अनुरोध है कि वे निर्वाचक नामावली के सत्यापन के दौरान किसी भी प्रकार की आवश्यक कार्यवाही के लिए अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क करें और समन्वय स्थापित करें।