थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने चोरी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 1 महिला सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ताला तोड़ने वाला लोहे का सब्बल, चोरी में प्रयुक्त एक ऑटो, और 25,000 रुपये नगद बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि 3 सितंबर 2024 को थाना क्षेत्र के वाजिदपुर पुस्ता कट के पास सर्विस रोड से कुलदीप चौहान, सूरज कुमार उर्फ करन, और महिला अभियुक्ता काजल को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त लोहे का सब्बल, एक ऑटो (UP 16 ET 0351), और 25,000 रुपये नगद बरामद हुए हैं।

अपराध की योजना —

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी नशे के आदी हैं। अभियुक्ता काजल ने 3 वर्ष पहले सूरज कुमार से प्रेम विवाह किया था और मंहगी शराब के नशे की शौकीन है। पत्नी के नशे और अन्य शौक पूरे करने के लिए सूरज ने चोरी करना शुरू कर दिया। सूरज पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिछले एक वर्ष से सूरज, उसकी पत्नी काजल, और दोस्त कुलदीप चौहान मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

कुलदीप चौहान एक ऑटो का मालिक है, जो दिन में ऑटो चलाता है और रात में सूरज और काजल के साथ मिलकर चोरी करता है। सूरज हर समय अपनी पत्नी को साथ रखता है ताकि पुलिस और जनता को भ्रमित कर सके। काजल चोरी के पैसे और माल को अपने पास रखती थी और बाद में हिस्से का बंटवारा करती थी। इन लोगों के पास एक सब्बल होता था, जिसे वे ताले तोड़ने और शटर मोड़ने के लिए इस्तेमाल करते थे।

पिछले अपराध —

अभियुक्तों ने बताया कि 23 अगस्त 2024 को ठेका देशी शराब डूब क्षेत्र सेक्टर-135 का शटर तोड़कर दुकान में रखे रुपये चोरी किए थे। इसके अलावा, 8 अप्रैल 2024 को चौहान बीज भंडार ग्राम नंगली वाजिदपुर सेक्टर-135 का ताला और शटर तोड़कर रुपये और अन्य सामान चोरी किया था। 26 अगस्त 2024 को कस्बा सूरजपुर में एक ठेके का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण —

1. कुलदीप चौहान (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम गोकुलपुर, जिला एटा, वर्तमान में तिगरी बुजुर्ग चिपयाना, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
2. सूरज कुमार उर्फ करन (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम रजलामई, जिला फर्रूखाबाद, वर्तमान में तिगरी बुजुर्ग चिपयाना, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
3. काजल (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम रजलामई, जिला फर्रूखाबाद, वर्तमान में तिगरी बुजुर्ग चिपयाना, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण —

1. चोरी करने में प्रयुक्त लोहे का सब्बल
2. घटना में प्रयुक्त एक ऑटो (UP 16 ET 0351)
3. 25,000 रुपये नगद

गिरफ्तार करने वाली टीम —

गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष सुनील कुमार, उपनिरीक्षक सोबरन लाल, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक मानवेंद्र चौधरी, विशाल, सुनील, गौरव, कांस्टेबल अंकित, और महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शामिल थे।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

यह भी देखे:-

दिल्ली में 3 और लोगों की मौत के बाद डेंगू से मरने वालों की संख्या हुई 9, कुल मामले बढ़कर 2,700 के पा...
जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ संपन्न
'कोई भी कानून से ऊपर नहीं...', लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर बोले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
यमुना एक्सप्रेसवे स्पोर्ट्स सिटी के पास बड़ा हादसा
सीडीओ और एसडीएम को मिलने वाली शिकायतें भी आईजीआरएस पर होंगी दर्ज
यूपी चुनाव 2022: सियासी प्रयोगशाला में मायावती का ‘बीएम’ समीकरण, ब्राह्मणों के साथ-साथ मुस्लिमों को ...
Weather News Update: हिमाचल, जम्मू-कश्मीर समेत देश के पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी , कई रास्...
यूनिजिफ ने आयोजित की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस, 21वीं सदी के कौशल और शिक्षा पर हुई चर्चा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
यमुना प्राधिकरण: एयरपोर्ट के पास आशियाना पाने के लिए सवा लाख से अधिक ने किया आवेदन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम पर आयोजन की घोषणा
अंडरवर्ल्ड से हैं नवाब मलिक के संबंध-देवेंद्र फडणवीस, खुद पर लगे आरोपों का दिया करारा जवाब
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न।
"जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का प्रयास लाया रंग, कृषकों को 12 घंटे विद्युत आपूर्ति"
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आर.डब्ल्यू. ए/सोसाइटियों के पदाधिकारी के साथ बैठक हुई संपन्न
ठंड के बीच जरूरतमंद महिलाओं में बांटे शॉल