एनसीआर में लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस में बीती रात को एक सूचना का आधार पर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से लूटी हुई चार सोने की चेन, 60 हजार रुपए नगद, मोबाइल फोन, दो देसी तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। इन बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदयेश कठेरिया ने बताया कि बीती रात को थाना सूरजपुर पुलिस गस्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश बाइक पर सवार होकर लूटपाट करने की नीयत से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने भट्टा गोल चक्कर के पास से दीपक और श्यामवीर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटी हुई 4 सोने की चेन ,लूटी गई सोने की चेन बेचकर इकट्ठी की गई 60 हजार रुपए की नगदी, एक लूटा हुआ मोबाइल, फोन लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातें की हैं।