कोर्ट में पैरवी करने गई युवती को बलात्कार के आरोपी ने दी धमकी
नोएडा। थाना सूरजपुर में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2023 में उसके साथ बलात्कार हुआ था। उसके अनुसार वह 30 अगस्त को कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाने आई थी। इसी बीच आरोपी अपने साथियों के साथ आया तथा उसने उसे धमकी दी। पीड़िता के अनुसार वह उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने तथा उसके ऊपर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी ने बताया कि बीती रात को दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथ एक शख़्स ने बलात्कार किया था। इस मामले में उसने थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता के अनुसार 30 अगस्त को वह अपनी केस की पैरवी हेतु कोर्ट में अधिवक्ता के पास आई थी। उसके बाद वह कोर्ट से निकली। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी अपने दो साथियों के साथ कोर्ट के बाहर आया, तथा उसने उसे धमकी दी कि उसके मुकदमे में वह गवाही न दे। उसने कहा कि अगर तूने गवाही दी तो तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। तेरी अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा और तेरे ऊपर तेजाब फेंक दूंगा। आरोपी ने कहा कि मेरी पहुंच काफी दूर तक है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि इस धमकी के बाद वह काफी डरी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।