नोएडा: ऑन डिमांड लग्जरी वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद
नोएडा: थाना फेस 1 पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत ऑन डिमांड लग्जरी वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया और तीन लग्जरी गाड़ियों समेत अन्य चोरी के सामान को बरामद किया। गिरोह के दो अन्य सदस्यों को वांछित घोषित किया गया है।
*पुलिस कार्रवाई का विवरण:*
दिनांक 2 सितंबर 2024 को थाना फेस 1 पुलिस ने सेक्टर 14ए के गंदे नाले के ऊपर बने पुल से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। ये अभियुक्त हैं:
– *आसिफ सिद्दकी*, पुत्र मौ0 कासिम, निवासी सी-668 गली नं0 30 मुल्ला कॉलोनी, थाना गाजीपुर, दिल्ली
– *अकील*, पुत्र शकील, निवासी डी ब्लॉक नजीर नगर, थाना मंडावली, दिल्ली
– *परवेज आलम उर्फ सोनू*, पुत्र रहीस आलम, निवासी शरीफ नगर ठाकुरद्वारा, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से तीन चोरी की गई कारें, एक अवैध तमंचा, मास्टर चाबी, दो नंबर प्लेट और 3450 रुपये नकद बरामद किए। बरामद कारों में आई 10 (रंग गोल्डन, रजि0 नं0 एचआर 07 एल 5115), स्विफ्ट (रंग सिल्वर, रजि0 नं0 डीएल 9सी एएक्स 5308), और बीट (रंग ग्रे, रजि0 नं0 यूपी 23 के 3098) शामिल हैं।
*अपराध करने का तरीका:*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे नोएडा और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रेकी करते थे और फिर मास्टर की का इस्तेमाल कर पुराने चार पहिया वाहनों को चुरा लेते थे। चोरी की गई गाड़ियां खलील अहमद उर्फ खान (निवासी दिल्ली) और नदीम (निवासी सहारनपुर) को सौंप दी जाती थीं, जो उन्हें बेचने या कटवाने का काम करते थे। सभी अभियुक्त आपस में व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में रहते थे, जिससे पकड़ में आने की संभावना कम हो जाती थी।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:*
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, चोरी, और आर्म्स एक्ट के तहत कई केस शामिल हैं। आसिफ सिद्दकी के खिलाफ कुल 13 मामले दर्ज हैं, जबकि अकील और परवेज आलम उर्फ सोनू के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।
*बरामदगी का विवरण:*
– *कार आई 10* (रंग गोल्डन, रजि0 नं0 एचआर 07 एल 5115)
– *कार स्विफ्ट* (रंग सिल्वर, रजि0 नं0 डीएल 9सी एएक्स 5308)
– *कार बीट* (रंग ग्रे, रजि0 नं0 यूपी 23 के 3098)
– *01 तमंचा देशी* (315 बोर, 01 जिंदा कारतूस)
– *01 मास्टर चाबी*
– *नगद 3450/- रुपये*
– *दो नंबर प्लेट* (डीएल 12 सीजे 6645 और अन्य)
*गिरफ्तारी करने वाली टीम:*
थाना फेस 1 नोएडा पुलिस की इस सफल कार्रवाई में उ0नि0 श्री शरद यादव, उ0नि0 धर्मवीर सिंह, उ0नि0 रवि यादव, उ0नि0 यूटी अक्षय प्रताप सिंह, उ0नि0 हिमांशु, उ0नि0 यूटी विपिन यादव, का0 2059 मनीष कुमार, का0 2005 गौरव कुमार, और का0 3053 पुष्पेन्द्र शामिल थे।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिसने शहर में सक्रिय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के बड़े हिस्से को खत्म कर दिया है।