चेकिंग के दौरान थाना दनकौर पुलिस ने 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, चोरी का सामान और अवैध शस्त्र बरामद
गौतमबुद्धनगर: थाना दनकौर पुलिस ने दिनांक 1 सितंबर 2024 को एक बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के दौरान, पुलिस ने सेक्टर-18 यमुना विकास प्राधिकरण के पॉकेट-आई के पास एक बंद मकान के सामने से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों के पास से अवैध शस्त्र, चोरी की मोटरसाइकिल, चोरी करने के औजार और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की गई है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:*
चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभियुक्त 1. रितेश पुत्र गुलसु, 2. ओमकार पुत्र विजेंद्र, 3. प्रदीप पुत्र सूरजभान, 4. छोटू सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह, 5. शावेज पुत्र फरमान, 6. विशाल पुत्र योगेंद्र रावल, 7. पवन पुत्र वेद प्रकाश को पानी की टंकी सेक्टर-18 के पास से गिरफ्तार किया। ये अभियुक्त रात के समय दुकानों और सेक्टर-18 में निर्माणाधीन प्लॉटों से सामान चोरी करने में शामिल थे।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:*
– *रितेश पुत्र गुलसु*, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम घोडी बछेड़ा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर
– *ओमकार पुत्र विजेंद्र*, उम्र 19 वर्ष, निवासी काशीराम कॉलोनी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर
– *प्रदीप पुत्र सूरजभान*, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम घोडी बछेड़ा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर
– *छोटू सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह*, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम भईयापुर, थाना जहांगीराबाद, बुलंदशहर
– *शावेज पुत्र फरमान*, उम्र 22 वर्ष, निवासी काशीराम कॉलोनी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर
– *विशाल पुत्र योगेंद्र रावल*, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम घोडी बछेड़ा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर
– *पवन पुत्र वेद प्रकाश*, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम घोडी बछेड़ा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर
*अपराधी इतिहास:*
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई मामलों में मुकदमा दर्ज है। इसमें मु0अ0सं0 225/24 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट और मु0अ0सं0 218/24 धारा 305 भारतीय न्याय संहिता थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर के तहत मामले शामिल हैं।
*बरामदगी का विवरण:*
– 01 तमंचा .315 बोर, 02 कारतूस (जिंदा) .315 बोर, (अभियुक्त छोटू से)
– 02 चाकू (अभियुक्त रितेश और शावेज से)
– 01 चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल (अभियुक्त रितेश, ओमकार, प्रदीप से)
– 02 प्लास, 02 एडजस्टेबल रिंच, 02 रिंच (16 और 17 नंबर), 01 आरी, 01 टूटा हुआ आरी का पत्ता, 01 पाइप रिंच, 01 पेचकस, 01 गैस सिलेंडर, घटना में प्रयुक्त 01 वैगनआर कार (रजि. नं. यूपी 14 जीटी 1109, अभियुक्त छोटू, शावेज, विशाल और पवन से)
थाना दनकौर पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की जा रही है, जिसने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।