क्रेडिट कार्ड बनवाने के बहाने साइबर अपराधियों ने खाते से निकली 4 लाख 40 हजार की रकम
नोएडा । थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 में रहने वाले एक व्यक्ति को अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 4,40,850 रूपए निकाल लिया। थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बताया कि सेक्टर 51 में रहने वाले पीड़ित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होने एक एक हफ्ता पहले फेसबुक के माध्यम से अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया था। पीड़ित के अनुसार 28 अगस्त को सुबह के समय उनके पास एक युवती का फोन आया। उसने खुद को अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक का कर्मचारी बताया। लड़की ने उनसे कहा कि आपकी एप्लीकेशन हमें प्राप्त हुई है।
आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो गया है। उसके लिए केवाईसी करना होगा। उसने कहा कि मैं फोन काट कर वीडियो कॉल कर रही हूं। आप फोन उठा लेना। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित उसकी बात में आ गए तथा युवती द्वारा किए गए वीडियो कॉल पर उन्होंने बात की। गूगल क्रोम पर उनसे एक एप्लीकेशन सर्च करने के लिए कहा गया, उसमें एक फॉर्म था। उन्होंने अपनी डिटेल उसमें भरी। पीड़ित के अनुसार उन्होंने फॉर्म भरकर सम्मिट कर दिया।
आरोपियों ने उनके मौजूदा क्रेडिट कार्ड की फोटो देने के लिए कहा और कहा कि इसका नंबर व सीवीवी मिटा दीजिए। उन्होंने ऐसा ही किया। आधार कार्ड भी अपलोड करवाया गया। ठग ने उनको अपनी बात में फंसाकर रखे हुए थी। उसने कहा कि आपका एप्लीकेशन अप्रूव कर रहे हैं। इस काम में 20 से 25 मिनट लग सकता है। पीड़ित को कुछ शक हुआ तथा उन्होंने वीडियो कॉल को काटकर अपना मोबाइल चेक किया, तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से कुछ समय के अंदर ही चार लाख 40 हजार 850 रुपए निकल गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।