ग्रेटर नोएडा वेस्ट में टी-20 एबोड चैंपियन लीग का भव्य उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर 10): आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 में पाँच क्रिकेट मैचों की टी-20 एबोड चैंपियन लीग का भव्य उद्घाटन हुआ। इस लीग में प्रत्येक रविवार को एक क्रिकेट मैच खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रीतम चौबे, डी.के. सिंह, धर्मदेव मौर्या, सुशील पांडेय, मनदीप सिंह, सचिन चौहान, सुधीर यादव, और विशाल पांडेय जैसे सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।
उद्घाटन के मौके पर “वाव रिसॉर्ट्स जिम कॉर्बेट” और “वेडिंग इंडिया” के डायरेक्टर प्रीतम चौबे ने रिबन काटकर लीग के पहले मैच का शुभारंभ किया।
टी-20 एबोड चैंपियन लीग में “एबोड स्टार” और “एबोड वारियर्स” के बीच पहला मुकाबला हुआ। “एबोड स्टार” टीम के कप्तान अभिनव और उपकप्तान पंकज जोशी के साथ टीम के अन्य खिलाड़ी प्रतीक, वैभव, विनय शुक्ला, ललित, सत्यम, मुकेश शास्त्री, सुधीर भदौरिया, स्वपनिल, और जी•यस• पाण्डेय ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वहीं “एबोड वारियर्स” टीम के कप्तान शैलेन्द्र और उपकप्तान गौतम के साथ उमेश, प्रफुल्ल, आलोक, अशोक, दिलीप, जितेंद्र, आकाश, सन्नी, अन्तवीर, और राहुल ने भी अपने खेल का जलवा दिखाया।
यह लीग न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि खेल प्रेमियों के लिए भी एक यादगार प्रतियोगिता बनने की उम्मीद है।