जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘एम्पेजार-2024 का शुभारम्भ
नॉलिज पार्क-२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में नवप्रवेशित एमबीए तथा इंटिग्रेटिड एमबीए विधार्थियों के लिए पाँच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘एम्पेजार-2024 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चैयरमैन डा. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चैयरमैन श्री गौरव गुप्ता, जिम्स के सीईओ श्री स्वदेश कुमार सिंह तथा निदेशक डा.अंशुल शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया.
सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने सभी अतिथियों तथा नवप्रवेशित विधार्थियों का स्वागत किया उन्होने विद्यार्थियों के सामने भारत की प्रमुख हस्तियां (इंदिरा नूई, एलन मास्क आदि) की आत्मकथाएँ का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि ये हमारे प्ररेणाश्रोत है इनसे प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए.
संस्थान के चैयरमेन डा० राजेश कुमार गुप्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाओं के साथ छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशित विद्यार्थियो के लिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट मि. नीरज नारंग (डायरेक्टर- ग्लोबल एचसीएम स्ट्रेटेजी ओरेकल) तथा मिस हिमानी भसीन( डायरेक्टर- लर्निंग एंड डेवलेपमेंट एपेक जेएलएल) द्वारा एक बातचीत सत्र का आयोजन किया गया. दोनों एक्सपर्टस ने वर्तमान कारोबारी माहौल, उभरती चुनौतियों और बाजार के कारकों के काम करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने विद्यार्थियों को युवा दिमागों को प्रज्वलित करने और उद्यमशीलता की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया तथा अन्त में उन्होंने विधार्थियों से अपने अन्दर इन पाँच स्किल्स (कम्युनिकेशन, एंपैथी, इमोशनल इंटेलिजेंस, कनफ्लिक्ट रेजोल्यूशन, टीम वर्क) को समावेशित करने की अपील की.
मुख्य वक्ता श्री शशिष कुमार तिवारी (मोटिवेशनल स्पीकर) ने अपने सम्बोधन के माध्यम से छात्रों में जोश भर दिया उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए तथा हमेशा सीखते रहना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि अपने आप को अपनी उन्नति के लिए इतना व्यस्त कर लो कि आराम करने का मौका ही ना मिले तथा मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए ईश्वर पर विश्वास करना चाहिए.
इस अवसर पर अन्य विभागों के निदेशकगण डा. धीरज गुप्ता, डा. सविता मोहन, डा. भूपेन्द्र सोम, डीन अकैडमिक, विभागाध्यक्ष तथा सभी शिक्षकगण मौजूद थे