बंद बोरे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
ग्रेटर नोएडा । थाना दादरी क्षेत्र में एक खेत में बंद बोरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव 10-12 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों में चर्चा है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को बोरे में बंद करके यहां पर फेंका गया है। थाना दादरी पुलिस ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस को सूचना मिली कि मिहिर भोज इंटर कॉलेज से आगे स्थित एक खेत में एक प्लास्टिक के बंद बोरे में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।