नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: 2025 में होगा पहला टेकऑफ, सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट लेगा नई उड़ान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIAL) का सपना अब हकीकत बनने के करीब है। जेवर में बन रहे इस एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में पहली पैसेंजर फ्लाइट उड़ान भरेगी। यह एयरपोर्ट, जो सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है, एयर कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला साबित होगा।

NIAL के सीओओ किरण जैन ने मीडिया डेलिगेशन को साइट का दौरा कराते हुए एयरपोर्ट के मौजूदा स्टेटस पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का पहला चरण सितंबर 2024 में शुरू होने वाला था, लेकिन ग्लोबल सप्लाई चेन में रुकावटों के चलते इसे अब अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाएगा। इस समय रनवे का डामरिंग का काम पूरा हो चुका है और अन्य आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से पूरा किया जा रहा है।

इस बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट का कंस्ट्रक्शन दो साल पहले शुरू हुआ था और इसके निर्माण के साथ-साथ डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल (AG) की सहायक कंपनी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, इस प्रोजेक्ट के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही है। रनवे पर काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही फ्लाइट्स के लिए सभी आवश्यक सेवाओं का भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

एयरपोर्ट का उद्घाटन इसके पूरे होने के बाद देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा यह प्रोजेक्ट, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक महत्वपूर्ण विकल्प साबित होगा, जिससे क्षेत्र में हवाई यातायात और भी सुगम और सुलभ हो जाएगा।

निर्माण कार्य के अपडेट
आकार लेता पैसेंजर टर्मिनलः फैसाड और रूफ का काम चल रहा है, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम का इंस्टॉलेशन पूरा होने वाला है, एमईपी और फिनिशिंग कार्य तेजी से चल रहा है।
रनवे का काम पूरा हुआः रनवे पर एस्फाल्ट बिछाने का काम पूरा हो चुका है। रनवे की मार्किंग, एप्रोच लाईट्स और एयरफील्ड ग्राउंड लाईटिंग का काम चल रहा है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोलः एटीसी टॉवर में एमईपी कार्य और फिनिशिंग का काम जारी है, जबकि नैविगेशनल सहायता, जैसे डीवीओआर को कैलिब्रेट कर लिया गया है तथा इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) कैलिब्रेशन की तैयारी चल रही है।
साझेदारियाँ और संचालन
एयरलाईंस ऑनबोर्डः इंडिगो और अकासा एयरलाईंस के साथ समझौतापत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। नेटवर्क प्लानिंग और ऑपरेशनल आवश्यकताओं पर बात जारी है। अन्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कैरियर्स की गहरी रुचि दिखाई दे रही है।
दी गई रियायतेंः मुख्य एयरो रियायतें, जिनमें विमान में फ्यूल भरने की सेवाएं, ग्राउंड हैंडलिंग, और कार्गो आवंटित किए जा चुके हैं। रिटेल, डाईनिंग, लाउंज, ड्यूटी-फ्री, और होटल के लिए नॉन-एयरो रियायतों के लिए भी हस्ताक्षर हो गए हैं।
यात्रियों की सुगम यात्राः एयरपोर्ट के मुख्य सिस्टम्स के लिए फैक्ट्री एक्सेप्टेंस टेस्ट पूरे हो गए हैं, और साईट पर उपकरण आने लगे हैं। चेक-इन कियोस्क, सेल्फ सर्विस बैग ड्रॉप्स, और ई-गेट्स का परीक्षण चल रहा है।
संचालन के लिए तैयारः महत्वपूर्ण ऑपरेशनल और मेंटेनेंस सेवाओं, जैसे एयरफील्ड लाईटिंग, पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, लिफ्ट, और एस्केलेटर्स के लिए समझौतापत्रों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। एनआईए द्वारा कैलेंडर वर्ष 2024 के अंत तक एयरोड्रोम लाईसेंस के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

निर्माण कार्य त्वरित गति से पूरा करने के लिए एनआईए अपने ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एवं सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस एयरपोर्ट के ऑपरेशन अप्रैल, 2025 के अंत तक शुरू हो जाएंगे, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और आर्थिक वृद्धि का एक नया युग शुरू होगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आधुनिक, यूज़र-फ्रेंडली डिज़ाईन भारत की प्रेरणा से विकसित करने के लिए स्विस टेक्नोलॉजी और एफिशियंसी के साथ भारतीय सौहार्द्र और आतिथ्य का उपयोग किया गया है। इस एयरपोर्ट के पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल काम करना शुरू करेगा, जो प्रतिवर्ष 12 मिलियन यात्रियों के आवागमन को संभालने की क्षमता रखेगा। विकास के चारों चरण पूरे हो जाने के बाद यह एयरपोर्ट प्रतिवर्ष 70 मिलियन यात्रियों का आवागमन संभाल सकेगा।

यह भी देखे:-

राम जी के जन्म पर गौर सिटी में हुयी बधाई
नोवरा चला रही वोटिंग बढ़ाने हेतु 'जाग्रति अभियान'
लखीमपुर खीरी : मंत्री और बेटे पर नहीं हुई कोई कार्रवाई ,पीएम मोदी हैं चुप - राहुल गांधी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मातृपीठ द्वारा बनाया जाएगा सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल, 29 सिंतबर से मेगा उत्स...
सादुल्लापुर फायरिंग केस: इकोटेक-3 पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा, पिस्टल और बलेनो कार बरामद
नहीं बढ़ेगी सैलरी, केंद्र ने ठुकराया वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव
पंचायत चुनाव: बोर्ड परीक्षा पर नहीं पड़ेगा असर, नया आदेश जारी
फर्जी दस्तावेज और जीएसटी पंजीकरण के आरोप में वांटेड आरोपी गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: यमुना एक्सप्रेसवे के भूमि अधिग्रहण पर मुहर, प्राधिकरण को मिली बड़ी जीत
ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी में महिला समेत दो गिरफ्तार 
LIVE: राज्यसभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई, आतंकी घटना को याद करके भावुक हुए PM मोदी
पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
ट्रेड ट्रेवल एक्सपो  'सात्ते-2022'  का शानदार आगाज़, आर्थिक क्षेत्र में यात्रा और पर्यटन उद्योग का ह...
कोरोना की दूसरी लहर ढा रही कहर, 12 दिनों में दोगुनी हुई संक्रमण की दर, 24 घंटे में 2,71,204 नए मामले...
होली स्पेशल ट्रेन : त्योहार पर रेलवे की सौगात, दर्जन भर से अधिक रूट पर चलेंगी विशेष गाड़ियां
जिसे मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया गया, वह नौ दिन बाद जिंदा लौटा, भूत समझकर भागा बेटा