लूट में वांछित बदमाश गिरफ्तार
नोएडा । थाना सूरजपुर पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को बीती रात को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक चाकू और लूट की रकम में से 9 हजार 200 रूपए नगद बरामद किया है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने उमेश निवासी ग्राम देवला को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक चाकू तथा लूटी गई रकम में से बची हुई 9,200 रूपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक फूड कंपनी के ड्राइवर शैलेंद्र के साथ 24 अगस्त को हुई एक लाख 9 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी। इसने फूड वैन की रेकी करके अपने साथी बृजेश ,बंटी त्यागी, नीरज तथा मानव को सूचना दी थी। इसकी सूचना पर ही इन बदमाशों ने लूट की थी। इस मामले में चार बदमाशों को थाना सूरजपुर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान 27 अगस्त को गिरफ्तार किया था।