इनस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन
रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा स्पॉन्सर्ड इंटरैक्ट क्लब (प्रज्ञान स्कूल, ग्रेटर नोएडा) की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन 28 अगस्त 2024, दिन बुधवार को किया गया। क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय, सेक्रेटरी रो0 ऋषि के अग्रवाल, क्लब ट्रेनर रो0 के के शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर रो0 अमित राठी, चार्टर अध्यक्ष रो0 एम पी सिंह, सर्विस प्रोजेक्ट चेयर रो0 सौरभ बंसल, पब्लिक इमेज चेयर रो0 विनोद कसाना व लिटरेसी चेयर रो0 शिव कुमार आर्य ने इंटरैक्ट क्लब के साल 2024-25 की प्रेसिडेंट मनस्वी सिंह, सेक्रेटरी नंदिनी भटनागर, ट्रेजरर वेदिका व अन्य इंटरएक्टर्स को लेपल पिन लगाकर इनस्टॉल किया तथा इस वर्ष के लिये सभी को शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दी। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। प्रिंसिपल रुचिका शर्मा ने पिछले साल की इंटरैक्ट टीम द्वारा किए गये प्रोजैक्ट्स की प्रशंसा की व इस वर्ष की इंटरैक्ट टीम के बारे में कहा कि अब यह सोशल सर्विसेज़ की मशाल आप सभी को आगे बढ़ानी है। उपस्थित सभी रोटेरियन्स को प्लांट देकर सम्मानित किया गया।